उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की फैक्ट्री से मिले 5 करोड़ के मीट को नष्ट किया गया - SDM Sadar Sandeep Bhagia

मेरठ में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी (former minister Yakub Qureshi) की फैक्ट्री से मिले लगभग 5 करोड़ के मीट को मिट्टी में नष्ट कर दिया गया है.

etv bharat
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी

By

Published : Apr 4, 2022, 5:53 PM IST

मेरठ: बसपा सरकार में हज मंत्री रहे याकूब कुरैशी लगातार मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं. पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी (former minister Yakub Qureshi) की फैक्ट्री से मिले लगभग 5 करोड़ के मीट को नष्ट कर दिया गया है. 4 दिनों पहले याकूब के बंद पड़ी अल फईम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री से 2.5 लाख किलो मीट मिला था. ऐसे में सोमवार को कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने पूर्व मंत्री की फैक्ट्री से मिले 2.5 लाख किलो मीट को मिट्टी के नीचे दबा दिया गया है, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ेंःपूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की फैक्ट्री पर छापा, अवैध तरीके से हो रही थी मीट पैकेजिंग

बता दें कि, पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी उनकी पत्नी और उनके दोनों बेटों समेत 14 लोगों के खिलाफ थाने खरखौदा क्षेत्र (Police Station Kharkhoda Area) में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस पूरे मामले में फिलहाल जांच चल रही है. दरअसल, पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मेरठ के हापुर रोड पर अल्फाहिम नाम से एक मीट प्लांट है. जिसमें 30 मार्च को एसडीएम सदर संदीप भागिया, एसपी देहात केशव कुमार, एएसपी चंद्रकांत मीणा ने पुलिस फोर्स के साथ फैक्ट्री में अवैध पशु कटान की सूचना पर छापेमारी की गई थी. जांच में पता चला कि मीट फैक्ट्री बिना लाइसेंस का चल रही थी. फैक्ट्री में अवैध तरीके से मीट पैकेजिंग की जा रही थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details