उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ: कोरोना सं​क्रमित व्यक्ति की मौत, मौत के बाद रिपोर्ट आने पर हुई कोरोना की पुष्टि - corona infected died

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि व्यक्ति की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट आई थी, जिसमें उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या तीन हो गई है.

etv bharat
सरदार पटेल चिकित्सालय.

By

Published : Apr 18, 2020, 8:59 PM IST

मेरठ: जिले के गढ़रोड स्थित राजनगर कॉलोनी निवासी व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. व्यक्ति की मौत के बाद आई रिपोर्ट में पता चला कि मृतक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था. मरीज के कोरोना पॉजिटिव की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. मृतक के परिवार के सात लोगों को तुरंत क्वारंटाइन किया गया.

जानकारी देते सीएमओ.

सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि मृतक व्यक्ति शहर के संतोष हॉस्पिटल में अकाउंटेंट था. बीती 5 अप्रैल को उसकी तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद वह अपने डॉक्टर से ही इलाज करा रहा था. तबीयत अधिक खराब होने पर उसने डयूटी से छुट्टी भी ली थी. दो दिन पहले तबियत अधिक खराब होने पर परिजनों ने उसे संतोष हॉस्पिटल में ही भर्ती कराया.

शुक्रवार देर रात हुई मौत
संतोष हॉस्पिटल में एक दिन भर्ती रहने के बाद परिजन शुक्रवार दोपहर को उसे लेकर मेडिकल पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया था. जिस समय वह मेडिकल अस्पताल लाया गया उसकी हालत काफी खराब थी. रात में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन देर रात करीब डेढ़ बजे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-एअर इंडिया ने टिकटों की बुकिंग शुरू होने की घोषणा की, चार मई से घरेलू उड़ानों की टिकट

सीएमओ ने बताया कि शनिवार दोपहर को मृतक की जांच रिपोर्ट आने पर उसके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला. कोरोना पॉजिटिव आने पर उसके परिवार के चार सदस्यों समेत सात लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा संतोष हॉस्पिटल को सैनेटाइज किया जा रहा है. संतोष हॉस्पिटल में एक दिन भर्ती रहने के दौरान जो भी वहां का स्टॉफ उसके संपर्क में आया, उसे भी क्वारेंटाइन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details