उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ गैंगरेप मामला: पुलिस कस्टडी से भागा मुख्य आरोपी, मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार - पुलिस कस्टडी से भागा मुख्य आरोपी

यूपी के मेरठ में हुए सामूहिक गैंगरेप मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी लखन ने पेशी पर ले जाते समय पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

मेरठ गैंगरेप मामला
मेरठ गैंगरेप मामला

By

Published : Apr 3, 2021, 2:08 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 3:36 PM IST

मेरठ: 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद मौत मामले में मुख्य आरोपी लखन ने कोर्ट में पेशी पर ले जाते समय पुलिस की सर्विस रिवाल्वर छीन कर भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने घंटो तक कॉम्बिंग की. इस दौरान पुलिस और लखन के बीच मुठभेड़ भी हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी लखन घायल हो गया. जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया.

जानकारी देते एसपी.

क्या था पूरा मामला

बता दें कि मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र में लखन और उसके तीन साथियों ने दसवीं क्लास की छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में लखन और विकास नाम के दो आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. आज उन्हीं दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए सरधना पुलिस अपनी अभिरक्षा में उन्हें मेरठ ला रही थी. इसी दौरान मेरठ रोड पर बर्फ फैक्ट्री के पास लखन पुलिस की सर्विस रिवाल्वर छीनकर जीप से कूद गया. सरधना पुलिस ने करीब 1 घंटे की कॉम्बिंग के बाद मुख्य आरोपी लखन को ढूंढ निकाला और फिर मुठभेड़ के दौरान उसे पुलिस की गोली लग गई. फिलहाल पुलिस आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराने जा रही है.

इसे भी पढ़ें-दलित छात्रा सामूहिक दुष्कर्म मामला: दो आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने सुसाइड नोट पर उठाए सवाल

Last Updated : Apr 16, 2021, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details