मेरठ:पश्चिम उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. आईजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार ने इसी के चलते जिले के बाबा औंघड़नाथ मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. शिवरात्री के पावन पर्व पर औघड़नाथ मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त भगवान महादेव का जलाभिषेक करेंगे.
शहर में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने औघड़नाथ मंदिर की तैयारियों को देखा. उन्होंने अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा के चलते कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही आईजी ने बताया कि कोरोना काल के बाद यह पहली कावड़ यात्रा होगी. इसलिए अनुमान है कि पहले की अपेक्षा इस बार ज्यादा शिव भक्त भगवान महादेव का जलाभिषेक करेंगे, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया हैं. वहीं, सीसीटीवी कैमरा, द्रोण और एलआईयू तंत्र मंदिर परिसर के आसपास निगरानी करेगा. इसके अलावा हाईवे पर जहां भी रूट डायवर्जन रैपिड का काम चल रहा है. उन्हें कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले व्यवस्थित किया जाएगा.