मेरठ: जिले के मवाना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में किशोरी के साथ कथित रेप का मामला सामने आया था. कथित रेप पीड़िता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद परिजनों ने युवती के शव को सड़क पर रखकर हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस, परिजनों और ग्रामीणों को शांत कराने में जुट गई. ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए, साथ ही परिजनों को मुआवजा दिया जाए.
एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
जिले के थाना मवाना क्षेत्र के गांव में कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक किशोरी के साथ कथित रेप होने का मामला सामने आया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले में परिजनों ने एक ही दिन में कई बार अलग अलग आरोप लगाकर तहरीर दी. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. किशोरी का जब मेडिकल परीक्षण कराया गया तो मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि ही नहीं हुई. मामले में जांच की जा रही है.