उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ: किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा - girl commits suicide

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव सड़क पर रखकर हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया.

etv bharat
परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए जाम की सड़क.

By

Published : Feb 13, 2020, 11:33 PM IST

मेरठ: जिले के मवाना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में किशोरी के साथ कथित रेप का मामला सामने आया था. कथित रेप पीड़िता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद परिजनों ने युवती के शव को सड़क पर रखकर हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस, परिजनों और ग्रामीणों को शांत कराने में जुट गई. ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए, साथ ही परिजनों को मुआवजा दिया जाए.

एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
जिले के थाना मवाना क्षेत्र के गांव में कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक किशोरी के साथ कथित रेप होने का मामला सामने आया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले में परिजनों ने एक ही दिन में कई बार अलग अलग आरोप लगाकर तहरीर दी. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. किशोरी का जब मेडिकल परीक्षण कराया गया तो मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि ही नहीं हुई. मामले में जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: परिवहन निगम की जमीन पर रखेगी मेट्रो की आधारशिला, बोर्ड बैठक में लगी मुहर

इस कथित रेप का आरोपी 65 वर्षीय बुजुर्ग था जिसकी गिरफ्तारी नहीं की गई थी. इसी मामले को लेकर परिजन बार-बार दवाब भी बना रहे थे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गांव में प्रधानी के चुनाव को लेकर दो पक्षों में रंजिश है. माना जा रहा है कि इसी रंजिश को लेकर एक पक्ष पर दबाव बनाने के लिए मुकदमा लिखवाया गया था. युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर मवाना को लाइन हाजिर कर दिया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details