उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ: मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाएं चलने से जारी रहेगी ठंड - cold continue due to icy winds

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं से ठंड कम होती नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने दिन में चलने वाली बर्फीली हवाओं और रात में पड़ने वाले पाले से ठंड कम न होने की उम्मीद जताई जा रही है.

etv bharat
ठंड का कहर जारी.

By

Published : Dec 28, 2019, 10:51 AM IST

मेरठ: इन दिनों मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं के असर से कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. रात में पाला गिर रहा है और दिन में धूप नहीं निकल रही है. जिसके कारण ठंड तेज हो रही है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है.

बर्फीली हवाओं की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिन में धूप नहीं निकलने से ठिठुरन कम नहीं हो रही है. शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 11 डिग्री सेल्सियस कम था. रात का न्यूनतम तापमान भी 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ठंड का कहर जारी.

ठंड से नहीं मिलेगी राहत
दिन में चल रही सर्द हवाओं और रात में कोहरे की वजह से ठंड का असर कम नहीं हो रहा है. सुबह कोहरा छंट रहा है, लेकिन बादल छाए रहने और धूप न निकलने से दिन भर गलन का अहसास हो रहा है. रात में गिर रहा पाला हड्डियों को गलन का अहसास करा रहा है. फिलहाल कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- चित्रकूट: JRHU के दीक्षांत समारोह में गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरएस सेंगर के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है उसके असर से 31 दिसंबर कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना बनी है. इस सप्ताह ठंड से राहत की संभावना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details