मेरठ:आपको पता चले तो कि आपके नाम पर लाखों का लोन है और बैंक वाले आप की तलाश में है, तो शायद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जी हां जिले में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ है. जब उसे पता चला कि उसके नाम पर 90 लाख रुपये का लोन लिया गया है. जब जांच की गई तो पता चला कि उसके डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके एक 'नटवरलाल' ने बैंकों से 90 लाख का लोन ले लिया और ऐश की जिंदगी काट रहा है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और अब पुलिस ने इस नटवरलाल को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि इस 'नटवरलाल' की पहचान शाह आलम के रुप में हुई है.
यह तस्वीर मेरठ के थाना लालकुर्ती की है, जहां पुलिस की गिरफ्त में खड़ा शख्स नटवरलाल है. जो धोखाधड़ी और कूट रचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार करता है और बैंकों से लोन ले लेता है. इसमें ज्यादातर वह प्राइवेट बैंक है जो जल्द से जल्द लोन देने का दावा करते हैं. कोटक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक के अलावा और भी कई बैंकों से अलग-अलग धनराशि का लोन लिया है. वह भी किसी और के दस्तावेजों पर एडिटिंग करके. आइये आपको बताते हैं कैसे शाह आलम ने इस अनोखे कारनामे को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ेंःयूपी में प्राइवेट पब्लिकेशंस की 300 करोड़ की किताबें बेचने में लगा शिक्षा विभाग, खरीदने का बना रहे दबाव