मेरठ: आमतौर पर देखा और सुना जाता है कि जैसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial training institute) का नाम सुनने को मिलता है, तो तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित कोर्स ही जेहन में आते हैं, लेकिन अगर कोई ये कहे कि अब आईटीआई में भी कृषि विशेषज्ञ तैयार होंगे, तो सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है, लेकिन यह सच होने जा रहा है. जी हां अब मेरठ के साकेत में स्थित आईटीआई की ओर से 4 ऐसे ही कोर्स शुरू होने जा रहे हैं, जो कि आज के दौर में सबसे अधिक डिमांडिंग और यूनिक भी है.
जिले के आईटीआई में 4 नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं. यह दावा किया जा रहा है कि आधुनिक समय की मांग को देखते हुए इनको खास तौर पर डिजाइन किया गया है, जिनका प्रशिक्षण अब आईटीआई में मिलेगा. यानी अब आधुनिक खेती किसानी को लेकर यहां स्मार्ट एग्रीकल्चर कोर्स की शुरुआत के अलावा तीन नए कोर्स जिनमें मैक्ट्रॉनिक्स, स्मार्ट सिटी और ड्रोन से सम्बंधित कोर्स संचालित होने जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःलखनऊ में बिना शिक्षकों के चल रहे 52 सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल, जानिए कैसे हो रही पढ़ाई
गौरतलब है कि, कृषि से सम्बंधित पढ़ाई या कोर्स अब तक कृषि विश्वविद्यालयों या फिर कृषि की पढ़ाई कराने वाले महाविश्वविद्यालयों में ही कि जाती थी, लेकिन अब स्मार्ट एग्रीकल्चर नाम से नया कोर्स आईटीआई में शुरू होने वाला है.
आईटीआई के प्रधानाचार्य ने बताया कि ड्रोन आज के समय में महत्वपूर्ण स्थान ले चुका है. वे कहते है कि ड्रोन के संचालन एवं रख-रखाव से सम्बंधित तकनीकी ज्ञान अब यहां छात्रों को मिल पाएगा. अब तक ड्रोन बाहर से आते थे और असेम्बलिंग उनकी की जाती थी, लेकिन मेरठ में ये कोर्स भी आईटीआई में संचालित होने जा रहा है.
तीसरा कोर्स जो यहां शुरू होने जा रहा है वो है स्मार्ट सिटी से सम्बंधित, जिसमें युवा विशेष तौर पर स्मार्ट सिटी की जरूरत के हिसाब से ट्रेंड किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि देश में स्मार्ट सिटी डेवलप हो रही है. ऐसे में वहां पर ऐसे हुनरमंदों की जरूरत है, जो कि उन आवश्यकताओं की पूर्ति जरूरत पड़ने पर कर सकें, इसीलिए विशेषतौर पर ये खास कोर्स भी आईटीआई में शुरू किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल के बाद मैक्ट्रॉनिक कोर्स अब तक देश में चुनिंदा इंजीनियरिंग कॉलेज में होता था, लेकिन आईटीआई में कहीं नहीं होता था. यहां पहली बार ऐसा होने जा रहा है. प्रधानाचार्य ने कहा कि मशीनों को जो हम इलेक्ट्रॉनिक से कंट्रोल करते है, उसे मैक्ट्रॉनिक्स कहते है, ये कोर्स भी अब यहां शुरू किया जाएगा.
आईटीआई के प्रधानाचार्य पीपी अत्री ने बताया कि अगस्त माह से इन विशेष कोर्सेज की आईटीआई में प्रशिक्षण कर प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि ये कोर्स बहुत ही फायदेमंद है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप