मेरठ: मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे (Former MLA Sangeet Som) बीजेपी नेता संगीत सोम का एक वीडियो सामने आया है. संगीत सोम इस वीडियो में मंच से एलान कर रहे हैं कि, वह अभी अकेले सौ विधायकों के बराबर शक्तिशाली हैं.
बता दें, कि पूर्व विधायक संगीत सोम (Former MLA Sangeet Som) ने सरधना कस्बे में सोमवार (15 अगस्त) को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की थी. उन्होंने कहा कि काफी समय से देख रहा हूं कि कुछ लोग सरधना कस्बे में माहौल को खराब करने की कोशिश में जुटे हैं और अगर किसी ऐसा किया तो उसका इलाज जरूर किया जाएगा.
पूर्व विधायक संगीत सोम की चेतावनी, कहा- अभी अकेले सौ विधायकों के बराबर शक्तिशाली हूं - मेरठ की सरधना विधानसभा सीट
मेरठ से पूर्व विधायक संगीत सोम (viral Video of Sangeet Som) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर किसी ने भी सरधना कस्बे में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसका इलाज करना आता है.
संगीत सोम (Former MLA Sangeet Som) ने कहा कि पिछले 3 महीनों से उन्हें शिकायतें मिल रही थीं, कि कुछ लोग दस साल बाद कस्बे में गुंडागर्दी करने का प्रयास कर रहे हैं. मंच से ऐसे लोगों को समझाने के लिए संगीत सोम बोले अभी में कहीं गया नहीं हूं, अगर जरा सी भी किसी ने कस्बे में व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो उनका इलाज करने में मुझे देर नहीं लगेगी. उन्होंने कहा कि वह ताकत में किसी से कम नहीं हैं, ऐसी गलतफहमी लोग दिमाग में नहीं रखें. उन्होंने सरधना इंस्पेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि, अगर कहीं भी गड़बड़ी हुई तो लाठी लेकर नदी के पार कर देगें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप