उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ: विकास भवन में लगी आग, मची अफरा-तफरी - मेरठ में विकास भवन की तीसरी मंजिल पर लगी आग पर कर्मचारियों ने काबू पाने की कोशिश की

कचहरी परिसर में स्थित विकास भवन में डीपीआरओ कार्यालय में आग लग गई. तीसरी मंजिल पर स्थित​ कार्यालय में आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया. कार्यालय में रखी फाइलें और अन्य रिकॉर्ड भी जलने की आशंका जताई जा रही है. आग संभवत शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

डीपीआरओ कार्यालय में लगी आग

By

Published : May 28, 2019, 5:53 PM IST

मेरठ:कचहरी परिसर में स्थित विकास भवन के डीपीआरओ कार्यालय में अचानक आग लग गई. तीसरी मंजिल पर स्थित​ कार्यालय में आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया. अफरा-तफरी में लोग इधर उधर दौड़ने लगे. सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

विकास भवन में डीपीआरओ कार्यालय में लगी आग

विकास भवन की तीसरी मंजिल पर लगी आग

जानकारी के अनुसार​ विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य कई विभागों के कार्यालय हैं, जिनमें से तीसरी मंजिल पर स्थित डीपीआरओ कार्यालय में आग लग गई.

कर्मचारियों ने की आग पर काबू पाने की कोशिश

दोपहर में अचानक डीपीआरओ के कार्यालय से धुआं निकलता देख लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. इससे पहले की कोई कुछ समझता आग की लपटें उठने लगी. कार्यालय के कर्मचारियों ने वहां रखे अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

आग तेजी से फैलती देख दमकल विभाग को सूचना दी गई. फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. आग से आफिस में रखी फाइलें और अन्य रिकॉर्ड के जलने की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details