मेरठ:कैलाश प्रकाश स्टेडियम वो जगह है जहां जिले के अलावा अन्य जनपदों से भी प्रतिभाओं को अलग-अलग गेम्स की ट्रेनिंग के लिए आकर पसीना बहाते देखा जा सकता है. बीते कुछ दिनों में इस स्टेडियम में अब काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. गौरतलब है कि, बीते माह क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी का स्थानान्तरण भी कर दिया गया है. अब उनकी जगह योगेन्द्रपाल सिंह बतौर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने पदभार संभालते ही स्टेडियम का सरप्राइज विजिट किया तो काफी ऐसे मामले सामने आए जो कि चौंकाने वाले थे.
इसे भी पढ़ेंःश्रीकांत त्यागी की तलाश में लखनऊ पहुंची नोएडा पुलिस, कई ठिकानों पर छापेमारी
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि करीब 600 से अधिक खिलाड़ी यहां अलग अलग खेलों में अपना करियर बनाने को यहां आते हैं, लेकिन वहीं काफी ऐसे भी युवक व युवती यहां पर मिले जिनका की स्टेडियम से कोई लेना देना ही नहीं था. उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं खेलों में करियर बनाने वाले काफी छात्रों को तो यहां अवैध तरीके से बाहरी प्रशिक्षकों द्वारा ठगा भी जा रहा था.