मेरठ: पुलिस ने कॉल कर लोगों के खातों से रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि साइबर सेल ने मथुरा निवासी इरफान और वाजिद उर्फ आजिद को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी ने बताया कि पिछले दिनों किठौर निवासी आरिफ, मुंडाली निवासी रवि कुमार और लालकुर्ती निवासी मयंक गर्ग से हजारों रुपये की ठगी के मामले दर्ज कराए गए थे. मामले में साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी. साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह गूगल पर विभिन्न शहरों की दुकानों के नंबर तलाशते थे, जिसके बाद दुकान मालिक को कॉल करके कोई भी सामान खरीदने की बात कहते थे. खुद को फौजी बताते हुए खरीदे गए माल की रकम एडवांस में दुकान मालिक के खाते में ट्रांसफर करने का झांसा देते थे.