उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ: कैंट एरिया के टोल टैक्स वसूली पर विवाद जारी, ट्रांसपोर्टरों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी - transporter warns of strike

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कैंट एरिया में तीन स्थानों पर टोल वसूली को लेकर विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले को लेकर ठेकेदार कोर्ट पहुंच गया है. वहीं ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि कैंट में तीन जगहों पर जबरन टोल टैक्स वसूला जा रहा है.

etv bharat
टोल टैक्स वसूली पर विवाद जारी.

By

Published : Jan 25, 2020, 3:35 AM IST

मेरठ:जिले में कैंट बोर्ड ने टोल वसूली के लिए कई स्थानों पर टोल का ठेका खोला है. इनमें से तीन स्थानों को लेकर शहर के ट्रांसपोर्टरों में रोष है. इस टोल वसूली का ट्रांसपोर्टर लगातार विरोध कर रहे हैं. ठेकेदार इस मामले में कोर्ट पहुंच गया है. वहीं ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि यदि कैंट में विवादित तीन स्थानों पर टोल वसूला गया तो वह अपने ट्रक कैंट में भेजना बंद कर देंगे.

टोल टैक्स वसूली पर ट्रांसपोर्टरों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी.

कैंट एरिया के जिन तीन स्थानों पर टोल वसूली को लेकर विरोध हो रहा है, उनमें एक रुड़की रोड पर लेखानगर के पास है, दूसरा मवाना रोड पर और तीसरा शहर के अंदर जली कोठी के पास दिल्ली रोड पर है. ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि यह तीनों पॉइंट कैंट एरिया के रखरखाव वाली सड़कों पर नहीं है. यह सड़कें पीडब्ल्यूडी और एनएचआई की हैं. ऐसे में कैंट बोर्ड को इन तीन पॉइंट पर टोल वसूलने का अधिकार नहीं है.

निरस्त किया गया था टोल प्वाइंटों का ठेका
ट्रांसपोर्टर के हंगामे और विरोध के बीच जिला प्रशासन और कैंट बोर्ड की बैठक में जनहित में विवादित तीनों प्वाइंटों का ठेका पिछले सप्ताह निरस्त कर दिया गया, लेकिन ठेकेदार इस फैसले के खिलाफ कोर्ट पहुंच गया. कोर्ट के माध्यम से ठेकेदार एक बार फिर विवादित तीन स्थानों पर तो टोल वसूली की तैयारी कर रहा है. इस मामले में अब ट्रांसपोर्ट आर-पार की लड़ाई के मूड में है.

कोर्ट के आदेश का करेंगे सम्मान
मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का कहना है कि यदि कोर्ट का इस संबंध में कोई आदेश आता है तो वे उसका सम्मान करेंगे, लेकिन जिस तरह से एनएचआई और पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर टोल टैक्स वसूला गया वह किसी भी तरह से गुंडा टैक्स से कम नहीं है. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राज शर्मा का कहना है कि ट्रांसपोर्ट इसका का विरोध भी कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- राज्यपाल और CM योगी ने यूपी दिवस समारोह का किया शुभारंभ

इस संबंध में अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है. यदि टोल वसूली शुरू होती है तो ट्रांसपोर्टर कैंट एरिया में अपने वाहनों को नहीं ले जाएंगे. वाहनों को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा.
-गौरव शर्मा, अध्यक्ष, मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details