उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पंजाबी एकेडमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा- रावण से भी बुरी है कांग्रेस

मेरठ में पंजाबी एकेडमी के उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा वर्ष 1984 की घटना को याद करके भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि 1984 में कांग्रेस ने जो काम किया, वो रावण से भी बुरा था.

congress in worst than ravana says punjabi academy vice president gurvinder singh chhabra
congress in worst than ravana says punjabi academy vice president gurvinder singh chhabra

By

Published : Sep 29, 2021, 7:25 PM IST

मेरठ: पंजाबी एकेडमी के उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा कि रावण हम इसीलिए जलाते हैं कि बुराई का अंत हो. दशहरा की बात करने समय वो कांग्रेस की तुलना रावण से करने लगे.

जानकारी देते पंजाबी एकेडमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह छाबड़ा
पंजाबी एकेडमी के उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद 1984 के दोषियों को सजा मिली. अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को लेकर जो एसआईटी गठित की थी, उसका भी परिणाम अक्टूबर में आ जाएगा. उन्होंने कहा कि 1984 के दोषी सलाखों के पीछे होंगे. सरदार गुरविंदर सिंह ने कहा कि मोदी और योगी इंसाफ दिला रहे हैं. गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा कि 1984 में नरसंहार हुआ था और तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 37 साल तक दोषियों को सजा नहीं दिलाई.

गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ने दोषियों को सजा दिलाई, जो अब सलाखों के पीछे हैं. सरदार ने ये भी कहा कि जब भी नवंबर की महीना आता है तो उन्हें कांग्रेस का 1984 का काम याद आता है. मन दुखी होता है. उन्होंने कहा कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है, इसलिए वो कांग्रेस की तुलना रावण से करते हैं.

गुरविंदर सिंह ने कहा कि 1984 में जो नरसंहार हुआ था, उसे लेकर कोई भी सरकार इंसाफ नहीं दिला पाई. आयोग कई बने लेकिन इंसाफ नहीं मिला. अब मोदी और योगी ही उन्हें इंसाफ दिला रहे हैं. पंजाब में कांग्रेस में चल रही उठापटक को लेकर उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है और पंजाब में भी कांग्रेस को जनता जवाब देगी.

ये भी पढ़ें- सभी पार्टियों की होगी हार, इस बार यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार: अजय कुमार लल्लू



सरदार गुरविंदर सिंह ने कहा कि पंजाबी भाषा के उत्थान के लिए भी योगी सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पंजाबी भाषा को लेकर ऐप बनाई जा रही है. इसका शुभारम्भ खुद सीएम योगी करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐप के माध्यम से अब श्री गुरु ग्रंथ साहब को कोई भी पढ़ सकेगा.

पंजाबी एकेडमी के उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद ही करतार सिंह कॉरीडोर के खुलने का काम हुआ. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के घर पर दो बार कीर्तन दरबार हुआ. सरदार गुरविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से मांग की है कि नई शिक्षा नीति में पंजाबी भाषा को भी शामिल किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details