मेरठ:उत्तर प्रदेश केसीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पश्चिमी यूपी में पिछले कई दिनों से चुनावी दौरे पर हैं. उन्होंने कई चुनावी सभाएं कीं. इसी कड़ी में मंगलवार को किठौर विधानसभा (Kithor assembly seat) में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित एक सभा में उन्होंने गठबंधन पर दहाड़ते हुए सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह पर जमकर तीखा प्रहार किया.
पार्टी के प्रत्याशी सटीवीत त्यागी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने अखिलेश के साथ- साथ रालोद प्रमुख पर भी सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि फिर एक बार दो लड़कों की जोड़ी बनी है. पूर्व की सरकार में एक लखनऊ में बैठकर मुजफ्फरनगर में दंगे कर रहा था और एक दिल्ली में हाथ पर हाथ रखकर तमाशा देख रहा था.
यहां बता दें कि, अब तक बीजेपी जहां एक तरफ राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह पर सीधे तौर पर हमला बोलने से बच रही थी. वहीं, अब पार्टी के नेताओं के तेवर में दिन ब दिन बदलाव दिखाई दे रहा है.
समाजवादी पार्टी पर सीएम योगी ने एक के बाद एक कई हमले किए. उन्होंने कहा कि ये लोग रोज नया सहारा ढूंढते हैं. सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने वैक्सीन के साथ-साथ राशन की भी डबल डोज देने का काम किया है. जिन्होंने वैक्सीन लिया वह मोदी जी का आभार व्यक्त करें और जिन्होंने नहीं लिया, वह तत्काल ले लें. वैक्सीन का विरोध करने वालों को आप लोगों ने कड़ा तमाचा मारा है. इसे भी पढ़ेंःदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला सर्वसमावेशी है ये बजट: सीएम योगी
उन्होंने कहा कि पहले चुनाव में दो लड़कों की जोड़ी प्रदेश में आई थी. बड़ा-बड़ा हल्ला हुआ. खूब प्रचार किया था लेकिन प्रदेश की जनता ने उन्हे ठेंगा दिखा दिया था. जयंत और अखिलेश पर हमलावर होते हुए सीएम ने कहा कि याद कीजिए जब मेरठ में दंगा हुआ था, तो दंगा कराने वाले इन दोनों लड़कों की जोड़ी गायब थी. पांच साल में कोई दंगा यूपी में मगर नहीं हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले विकास का पैसा इत्र वाले मित्र के पास जाता था. योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश और जयंत की जोड़ी पर कई कटाक्ष किए. सपा पर हमलावर होते हुए बोले कि मेरठ के अवैध वाहन कटान की मंडी रहे सोतीगंज के माफियाओं पर भी इनकी सहानुभूति है. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी बनेगी और कांवड़ यात्रा भी शानदार तरीके से निकल रही है. सैकड़ों किसानों और राम भक्तों के खून से लाल टोपी रंगी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप