उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के खिलाफ charge sheet दाखिल, 17 लोगों पर आरोप तय

बसपा नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गयी. आपको बता दें कि याकूब कुरैशी और उनका परिवार अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड चलाता है. इस मीट प्लांट में अवैध तरीके से मीट को प्रोसेस किया जा रहा था.

Etv Bharat
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी

By

Published : Aug 31, 2022, 10:07 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 10:30 AM IST

मेरठ:पश्चिम उत्तर प्रदेश की मुस्लिम राजनीति का एक बड़ा नाम आज फरार है. जी हां बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी एक बार फिर बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. अवैध मीट प्लांट संचालन के मामले में याकूब कुरैशी एंड फैमिली के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. कुरैशी आज फरार हैं और उन पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया जा चुका है.

बसपा सरकार में हज मंत्री बनकर रौब गालिब करने वाले याकूब कुरैशी आज फरार है. उत्तर प्रदेश पुलिस याकूब कुरैशी को तलाश रही है और याकूब कुरैशी 25,000 का इनामी होने के बाद अब पुलिस से छुपते फिर रहे है. आपको बता दें कि याकूब कुरैशी और उनका परिवार अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड चलाता है. इस मीट प्लांट में अवैध तरीके से मीट को प्रोसेस किया जा रहा था.

इसे भी पढ़ेंःVIDEO - मेरठ मेडिकल कालेज में नवजात चोरी कर भागते दिखा बच्चा चोर

पुलिस ने जब 31 मार्च को छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया तो भारी मात्रा में अवैध मीट पकड़ा गया. इस दौरान 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और 14 लोगों के खिलाफ एफआई आर दर्ज हुई, जिसके बाद बरामद मीट की सैंपलिंग की गई, जिसमें नमूने फेल हो गए और मीट को खाने लायक नहीं बताया गया. लिहाजा करोड़ों की कीमत के इस मीट को नष्ट किया गया.

रोहित सिंह सजवाण , एसएसपी

वहीं, पुलिस ने कुरैशी एंड फैमिली पर कानूनी शिकंजा कस दिया. याकूब अपने दो बेटे और पत्नी के साथ फरार हो गया, जिसके बाद पत्नी को जमानत पर रिहा कर दिया गया. लेकिन बाकी परिवार आज भी फरार है. याकूब और उसके बेटों पर 25- 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 17 आरोपियों को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है और याकूब समेत आधा दर्जन लोगों की फरारी में चार्जशीट काट दी है.

इसे भी पढ़ेंः पूर्वांचल के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वे करेंगे CM योगी, राहत सामग्री बांटेंगे

Last Updated : Aug 31, 2022, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details