उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

CCSU ने अचानक स्थगित की बीएड की परीक्षाएं, ये है वजह.. - education deaprtment

CCSU में 22 जून से बीएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं होनी थी. विवि ने सोमवार को इन परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर स्टूडेंट्स ने नाराजगी जाहिर की है.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 20, 2022, 9:25 PM IST

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध कॉलेजों में होने वाली बीएड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. यह निर्णय सोमवार को विश्वविद्यालय की तरफ से लिया गया है. विश्वविद्यालय की तरफ से बताया गया है कि शीघ्र ही परीक्षाएं कराई जाएंगी.

बता दें कि CCSU में 22 जून से बीएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं होनी थी. इसको लेकर परीक्षा का शेड्यूल भी विश्वविद्यालय की तरफ से 3 जून को जारी कर दिया गया था. लेकिन विवि ने इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. सीसीएसयू से सम्बद्ध कॉलेजों की अगर बात करें तो करीब 400 बीएड कॉलेज हैं. करीब 70 से 80 हजार स्टूडेंट्स बीएड परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहे थे. स्टूडेंट्स लीडर्स का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने तो परीक्षा स्थगित करने का फरमान जारी कर दिया है, लेकिन उन स्टूडेंट का क्या जो परीक्षाओं की तैयारी में लगे थे. स्टूडेंट्स दूर-दराज से अपने-अपने सेंटर पर पहुंचने शुरू हो गए थे.

ये भी पढ़ें : आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय की वेब साईट की शुरू

इस बारे में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अश्वनी कुमार ने बताया कि अभी तक कई स्टूडेंट्स के फॉर्म जमा नहीं हो पाए थे. उन्होंने बताया कि कुछ महाविद्यालय पूरी तरह से अभी परीक्षा कराने में असमर्थता जता रहे थे. इन दिनों महाविद्यालयों में परीक्षाएं हो रही हैं. जिसकी वजह से महाविद्यालयों की ओर से समय मांगा जा रहा था. उन्होंने कहा कि कोशिश है कि जल्द ही बीएड की परीक्षाएं कराई जाएंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details