मेरठ: देशभर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 30 राज्यों के 548 जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य के 17 जिलों लॉक डाउन कर दिया है. मेरठ जिले को भी 25 मार्च तक लॉक डाउन के आदेश खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए थे. लेकिन बावजूद इसके जिस तरह से बाजारों के और सड़कों पर लोगों की भीड़ दिखी उससे साफ नजर आ रहा था कि लोग किस तरह से लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे.
मेरठ: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 48 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 450 गाड़ियों का हुआ चालान - उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन
उत्तर प्रदेश के मेरठ में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 48 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही बेवजह सड़कों पर घूमने वाले 450 वाहनों का चालान कर दिया गया. इनमें से 50 गाड़ियों को सीज कर दिया गया.
लॉकडाउन का उल्लंघन.
ऐसे में अब पुलिस प्रशासन ने पूरी लॉक डाउन के दौरान बेवजह घर से निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए. 48 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. साथ ही बेवजह सड़क पर घूमने वालों के 50 से अधिक वाहन भी सीज कर दिए. इसके अलावा पुलिस ने 450 गाड़ियों का भी चालान किया. इस दौरान एसएसपी मेरठ अजय साहनी ने सड़क पर उतर कर लोगों से घर में रहने की अपील की.