उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

योगी के शपथ से पहले माफियाओं के अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर - mafia badan singh baddo

यूपी के मेरठ में पुलिस बल के साथ एमडीए की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पार्क को कब्जामुक्त करा दिया. पार्क पर यूपी के मोस्ट वॉन्टेड बदन सिंह बद्दो की शह पर कब्जा किया हुआ था.

etv bharat
अवैध कब्जों पर बुलडोजर से कार्रवाई

By

Published : Mar 15, 2022, 4:57 PM IST

मेरठ. कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो के करीबियों की कमर तोड़ने में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी. एमडीए ने बदन सिंह बद्दो द्वारा पार्क की जमीन पर कब्जा कर बनी अवैध फैक्ट्री पर बुलडोजर चला दिया. प्रशासन का दावा है कि यूपी के मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो ने यहां कब्जा किया हुआ था.

थाना टीपी नगर क्षेत्र के जगन्नाथ पुरी इलाके में एक पार्क पर अवैध कब्जा करके फैक्ट्री बनाई गई थी. मंगलवार को इस फैक्ट्री को एमडीए ने ध्वस्त कर दिया गया. इससे पार्क की करोड़ों की जमीन कब्जा मुक्त हो गई.

अवैध कब्जों पर बुलडोजर से कार्रवाई

बदन सिंह बद्दो 2019 में मेरठ से ही पुलिस की पकड़ से फरार हो गया था. इसके बाद से उत्तर प्रदेश सरकार बद्दो के करीबियों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है. बदन सिंह की तलाश भी की जा रही है. ढाई लाख का इनामी माफिया बदन सिंह बद्दो पुलिस के हाथ नहीं लगा है. वहीं, पुलिस बद्दो को आर्थिक मदद पहुंचाने वाले करीबियों की कमर तोड़ने में लगी हुई है.

गौरतलब है कि अबसे पहले बद्दो का आलीशान बंगला ध्वस्त किया गया था. इसके बाद अब बदन सिंह की शह पर कब्जा की गई पार्क की जमीन पर बनी फैक्ट्री को ध्वस्त करके पार्क को कब्जा मुक्त कर दिया गया है. सीओ ब्रह्मपुरी का कहना है कि इस पार्क पर अवैध कब्जा था. इसमें माना जा रहा था कि कुख्यात फरार माफिया बदन बद्दो की शह पर कब्जा किया हुआ था.


यह भी पढ़ें:योगी 2.0 मंत्रिमंडल में होंगे करीब 50 मंत्री और तीन उपमुख्यमंत्री


बद्दो के कुछ करीबियों ने मेरठ के एक पार्क की जमीन हड़प कर उस पर फैक्ट्री बनवा दी थी, इसे लेकर बद्दो पर आरोप लगे थे कि उसकी शह पर ही आरोपियों ने जमीन पर कब्जा किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details