उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ में रास्ते में पशु बांधने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, 6 घायल

जिले में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में 6 लोग घायल हो गए.

Etv Bharat
थाना मवाना

By

Published : Aug 31, 2022, 9:31 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 1:47 PM IST

मेरठ/रायबरेली:जिले के थाना मवाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में 6 लोग घायल हो गए. सड़क पर महज पशु बांधने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जो कि बाद में खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. सड़क पर पशु बांधने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और फिर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे. घायल अवस्था में थाने पहुंचे महिला समेत कई लोगों का पुलिस ने मेडिकल भी कराया और तहरीर भी ले ली. लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.

रायबरेली मामूली बात पर दो समुदायों में जमकर चले लाठी- डंडे

मंगलवार की रात रायबरेली के लालगंज की नरपत गंज चौकी के नरपतगंज गांव में मामूली बात पर दो समुदाय एक -दूसरे के सामने आ गए और दोनों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, जिसमे 2 महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी.

दरअसल, नरपतगंज गांव निवासी रिजवान के मोबाइल पर एक फेंक कॉल आई. रिजवान फोन पर गाली देते हुए पूर्व प्रधान राजकुमार के घर के सामने खड़ा हो गया, जिस पर पूर्व प्रधान ने उसे गाली देने से मना किया तो दोनों समुदाय के परिजन एक दूसरे के सामने आ गए और लाठी डंडे चलने लगे, जिसमे पूर्व प्रधान के घर की दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए. वहीं, रिजवान पक्ष से भी दो लोग घायल हो गए. किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज भिजवाया और दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ेंःVIDEO - मेरठ मेडिकल कालेज में नवजात चोरी कर भागते दिखा बच्चा चोर

Last Updated : Aug 31, 2022, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details