उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

हाई प्रोफाइल हुआ मेरठ के सरधना ब्लॉक का चुनाव, बीजेपी विधायक की पत्नी ने भरा पर्चा - भाजपा विधायक संगीत सोम की पत्नी सिमरन ठाकुर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सरधना ब्लॉक से भाजपा विधायक संगीत सोम की पत्नी सिमरन ठाकुर ने गुरुवार को नामांकन किया. इससे पहले भी वह ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं.

बीजेपी विधायक की पत्नी ने भरा पर्चा
बीजेपी विधायक की पत्नी ने भरा पर्चा

By

Published : Jul 8, 2021, 6:00 PM IST

मेरठ: जनपद के सरधना ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव हाई प्रोफाइल हो गया है. यहां सरधना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम की पत्नी सिमरन ठाकुर ने गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. सिमरन ठाकुर पहले भी मेरठ के सरधना ब्लॉक की प्रमुख रह चुकी हैं. संगीत सोम ने पत्नी को ब्लॉक प्रमुख बनाने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है, जिसके बाद सरधना ब्लॉक पर केवल एक ही नामांकन पत्र खरीदा गया और अब सिमरन ठाकुर का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनने की संभावना जताई जा रही है.

बीजेपी विधायक संगीत सोम की की पत्नी सिमरन ठाकुर
इससे पहले वर्ष 2012 से लेकर वर्ष 2017 तक मेरठ के सरधना ब्लॉक की वह प्रमुख रह चुकी हैं. हालांकि वर्ष 2017 से अब तक भाजपा के कुलदीप ब्लॉक प्रमुख का कार्यभार संभाल रहे हैं. वहीं अब एक बार फिर भाजपा ने सिमरन ठाकुर पर अपना भरोसा जताया है. सिमरन ठाकुर ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.

माना जा रहा है कि इस इलेक्शन को संगीत सोम ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है, जिसके बाद पत्नी को ब्लॉक प्रमुख बनाने के लिए संगीत सोम ने पूरा राजनीतिक चक्रव्यूह रच लिया है. मेरठ के सरधना ब्लॉक प्रमुख पद के लिए केवल सिमरन ठाकुर ने ही नामांकन पत्र खरीदा और गुरुवार को दल बल के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची. जहां एसडीएम ने उनका नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया. पत्नी को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनाने के लिए संगीत सोम ने राजनैतिक बिसात बिछा दी है.

मेरठ जिले में सरधना ब्लॉक का चुनाव सबसे अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस चुनाव को संगीत सोम की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में संगीत सोम का अपनी विधानसभा क्षेत्र में कितना असर है, इसका रिजल्ट इसी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में नजर आ जाएगा, यानी यह चुनाव सरधना विधानसभा सीट का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. फिलहाल सभी की निगाहें इस चुनाव पर बनी हुई है.

प्रदेश के 826 विकास खंडों में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए नामांकन पत्र आज दाखिल किए जा रहे हैं. नामांकन पत्रों की जांच 9 जुलाई को होनी है और मतदान 10 जुलाई को होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान और मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. प्रत्याशी सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किया. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. शुक्रवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. 10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव और मतगणना कराई जाएगी. इसके बाद 12 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के पद पर निर्वाचित प्रत्याशी का शपथ ग्रहण कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details