उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ में बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली - बाइक सवारो ने मारी गोली

मेरठ में भाजपा कार्यकर्ता को बाइक सवारों ने गोली मार दी. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

ETV BHARAT
भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली

By

Published : Jul 9, 2022, 7:39 PM IST

मेरठ: परतापुर थानाक्षेत्र में शनिवार दोपहर में दो बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा कार्यकर्ता को गोली मार दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

जानकारी के अनुसार जिस युवक को गोली मारी गई है. उसका नाम अमन कसाना है. वह कुंडा गांव का रहने वाला है. युवक बिल्डिंग मैटेरियल बेचने का काम करता है. अमन कसाना भाजपा में कार्यकर्ता के तौर पर जुड़ा है. अमन कसाना की दुकान पर काम करने वाला युवक गौरव ने पुलिस को बताया कि आज दोपहर में दो बदमाश मुंह पर कपड़ा लपेटकर काले रंग की पल्सर से आए.

घटना की जानकारी देता युवक

वे दुकान के बाहर रुके और बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली अमन के पैर में आकर लगी जिसके बाद वह घायल हो गया. इसके बाद हमलावर भाग गए. घायल को कैपिटल नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया है.

बदमाश लंबे समय से अमन की रेकी कर रहे थे. उसकी लोकेशन को ट्रेस कर रहे थे. इसलिए घटना को जल्दी अंजाम देकर भाग निकले. फिलहाल पुलिस हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है, जल्दी हमलावर गिरफ्तार होंगे. अमन से भी मामले की जानकारी ली जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details