उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ में बाइक सवारों ने युवक को गोली मारी, पुलिस बदमाशों को पकड़ने में हुई असफल - युवक के ऊपर फायरिंग

मेरठ में बाइक सवार बदमाश एक युवक को गोरी मारकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, घायल को ग्रामीणों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया.

ETV BHARAT
पुलिस मामले की जांच में जुटी

By

Published : Jun 23, 2022, 6:53 PM IST

मेरठ:जनपद में अराजक तत्व एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए. बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर युवक को दौड़ा लिया इसके बाद उसके पैर में गोली मार दी और मौके से भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तर हमलावरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन कोई पता नहीं चला.


यह सनसनीखेज वारदात भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव स्याल की है. जहां एक युवक को घेरते हुए बाइक सवार चार युवक गोली मारकर फरार हो गए. गोली युवक के पैर में जा लगी. मौके पर पहुंचे सीओ सदर देहात व इंस्पेक्टर भावनपुर ने मामले की जानकारी लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. वहीं, घायल को ग्रामीणों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया.

गांव स्याल निवासी हर्ष पुत्र मनोज कुमार अपने घर से देर शाम घूमते हुए स्याल छोईय्या पहुंच गया. जहां पर पहले से ही बाइक पर सवार चार युवक खड़े थे. हर्ष को अपनी ओर आता देख बाइक सवारों ने उसके ऊपर गोली चलाना शुरू कर दिया. इसपर हर्ष अपनी जान बचाते हुए शोर मचाता गांव के समीप शमशान घाट तक जा पहुंचा. जहां पर चारों युवको ने उसे घेरते हुए जान से मारने की नियत से गोली चला दी. वहीं, गोली लगने से घायल युवक का शोर सुनकर आस-पास में रेस लगा रहे ग्रामीण युवक मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में हर्ष को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें-युवक के ऊपर दबंगों ने की फायरिंग, मामला दर्ज


मौके पर सीओ सदर देहात पूनम सिरोही व थाना प्रभारी नीरज मलिक मय फोर्स पहुंचे. पुलिस ने काफी देर तक हमलावरो की तलाश मे जंगल मे कॉबिंग की, लेकिन तब तक वह काफी दूर निकल चुके थे. पुलिस के अनुसार हर्ष ने फरवरी में भावनपुर स्थित शराब के ठेके पर मौजूद सेल मेन पिंटू के ऊपर शराब को लेकर कहासुनी के दौरान उसके ऊपर अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर गोली चला दी थी. इसमें रिंकू भावनपुर निवासी की ओर से मुकदमा दर्ज होने के बाद हर्ष जेल जा चुका है. इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि घायल के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details