उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ: 2 दिन की हड़ताल पर गए बैंक कर्मचारी, किया धरना प्रदर्शन

देश भर के बैंक कर्मचारियों ने आज से दो दिन की हड़ताल शुरू कर दी है. इसके कारण शुक्रवार और शनिवार को बैंक बंद रहेंगे. मेरठ जिले में कई बैंकों के सैकड़ों कर्मचारियों ने माल रोड स्थित इलाहाबाद बैंक के बाहर धरना देते हुए जमकर हंगामा किया.

etv bharat
बैंक कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन.

By

Published : Jan 31, 2020, 3:21 PM IST

मेरठ:देश भर में सभी बैंकों के कर्मचारियों ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो दिन की हड़ताल शुरू कर दी है. इसके चलते शुक्रवार और शनिवार को बैंकों में अवकाश रहेगा. रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण भी बैंक नहीं खुलेंगे. आज जिले के विभिन्न बैंकों के सैकड़ों कर्मचारियों ने माल रोड स्थित इलाहाबाद बैंक के बाहर धरना देते हुए जमकर हंगामा किया. उन्होंने सरकार पर पिछले कई वर्षों से बैंक कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया.

बैंक कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन.

ऑल इंडिया ओरिएंटल बैंक ऑफिशियल एसोसिएशन यानी एआईबीयूए के बैनर तले आज बैंकों की नौ यूनियनों से संबंधित विभिन्न बैंकों के सैकड़ों कर्मचारी इलाहाबाद बैंक के बाहर एकत्र हुए. एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजकुमार महेंद्र ने बताया कि पेंशन विसंगति को दूर करने और बैंकों में शनिवार और रविवार दो दिन का अवकाश किए जाने को लेकर बैंक कर्मचारी वर्ष 2017 से आंदोलन कर रहे हैं.

सरकार नहीं कर रही सुनवाई
राजकुमार महेंद्र का कहना है आंदोलन के बावजूद भी सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. बैंक कर्मचारी वर्ष 2017 में लागू की गई स्पेशल पे स्कीम को बंद करने और बैंक कर्मचारियों के बेसिक वेतन के अनुसार वेतन वृद्धि की मांग उठा रहे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है. इसके चलते बैंक कर्मचारियों ने आज से दो दिन की हड़ताल की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: शासन ने पांच ARTO पर की निलंबन की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि अगर सरकार उनकी सुनवाई नहीं करती है तो मार्च के महीने में बैंक कर्मचारी 11, 12 और 13 तारीख को हड़ताल रखेंगे. इसके बाद त्योहारों के चलते चार दिनों तक लगातार बैंकों में अवकाश रहेगा. इसके कारण मार्च के महीने में बैंक 11 से 17 तारीख तक लगातार बंद रहेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी. आज के धरने में शामिल बैंक कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से अपनी मांगों को पूरा किए जाने की मांग की.



ABOUT THE AUTHOR

...view details