मेरठ : उदयपुर में दर्जी की हत्या के बाद देशभर में उबाल है. वहीं मेरठ में कुछ लोगों ने हत्या के बाद खुशी का इजहार किया. इतना ही नहीं हत्या जैसी जघन्य वारदात के बाद इन लोगों ने आतिशबाजी तक कर डाली. जिसके बाद मेरठ पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कस दिया है. इन आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया.
मामला मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र का है. जहां मैनापूठी गांव मे उदयपुर में हुई हत्या के मामले में खुशी जाहिर की गई. आरोप है कि शहजाद और मंजूर नाम के शख्स ने हत्याकांड पर आतिशबाजी तक कर डाली. जिसके बाद लोगों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने पटाखे बरामद किये हैं. पुलिस अधिकारियों की मानें तो यह दोनों सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे. जिस मामले में दोनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है.