मेरठ:आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलेगा. इसके तहत जिले में साढ़े चार लाख घरों पर तिरंगा फहराने के लिए लक्ष्य रखा गया है. 11 से 17 अगस्त के मध्य तिरंगा फहराया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अब ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर सरकार का फोकस है. 11 से 17 अगस्त के बीच प्रत्येक घरों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने इस बारे में अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की. घंटों चली बैठक के बाद उन्होंने दिशा- निर्देश दिए हैं कि जिलास्तर पर एक ऐप बनाकर अधिक से अधिक इसका प्रचार-प्रसार किया जाए.
डीएम ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के लक्ष्य को पूर्ण करने वाले ग्राम पंचायत, नगरपालिका और नगर पंचायत को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा.