मेरठ:पूर्व राज्य मंत्री सुनील भराला को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जिस शख्स के इशारे पर धमकी दी गयी थी, वह अभियुक्त फरार है. पुलिस ने फरार युवक पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है.फरार अभियुक्त मारूफ ने पकड़े गए आरोपियों को पूर्व मंत्री को धमकी देने के लिए पैसे देकर हायर किया था. इस मामले में एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री सुनील भराला के धमकी प्रकरण में पुलिस ने गहनता से की गई पड़ताल के बाद तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि पूछताछ में तीनों ने खुलासा किया है कि नोएडा के मारूफ नामक शख्स के कहने पर मंत्री सुनील भराला को धमकी दी थी. पुलिस की अब तक की जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि फरार चल रहे मारूफ ने पूर्व मंत्री को जान से मारने की धमकी देने के लिए तीन युवकों को हायर किया था. इनमें से एक अतीब ठाकुर करीम नगर, हापुड रोड, थाना नौचंदी, मेरठ के रहने वाला है,जबकि जो दो अन्य लोग दिल्ली के रहने वाले हैं. इनमें रिहान अली, ओखला जाकिर नगर, थाना जामिया नगर, दिल्ली का रहने वाला है जबकि, कासिफ खान, जोगाबाई एक्सटैंसन, थाना जामिया नगर, दिल्ली का रहने वाला है.