मेरठ: कचहरी में चैंबर में घुसकर एक पुरुष अधिवक्ता पर एसिड फेंक कर फरार हुई महिला को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार चल रही थी. पुलिस ने उसे हापुड़ स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया.
मेरठ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते शुक्रवार को हापुड़ की आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली शारदा ने कचहरी में चैंबर में घुसकर अधिवक्ता अनिल प्रधान पर एसिड फेंक दिया था. इस हमले में अधिवक्ता अनिल और युगांत कुमार बाल-बाल बच गए थे.
उस वक्त महिला को पकड़ने का प्रयास किया गया था लेकिन वह फरार हो गई थी.
इस घटना के बाद पीड़ित वकील ने थाने में तहरीर दी थी. पीड़ित अधिवक्ता के मुताबिक शारदा के पति जीत सिंह प्रोफेसर हैं. महिला का पति से विवाद चल रहा है. महिला वकील के पास पूर्व में अपने पति के खिलाफ केस के सिलसिले में आई थी. उन्होंने पारिवारिक विवाद होने की बात कहकर केस लड़ने से मना कर दिया था. अधिवक्ता का आरोप था कि इसे लेकर ही महिला उनसे रंजिश मानने लगी और उन पर तेजाब से हमला कर दिया.