उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कॉलेज में रौब झाड़ने के लिए तमंचा लेकर पहुंचा 12वीं का छात्र, जानिए फिर क्या हुआ - janto inter college meerut

मेरठ में इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र को तमंचा स्कूल लेकर जाना महंगा पड़ गया. वो रौब झाड़ने के लिए अपने साथ तमंचा लेकर गया था. उसकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी. पुलिस अब इस छात्र से पूछताछ कर रही है.

12-student-reaches-janta-inter-college-with-illegal-weapon-in-meerut
12-student-reaches-janta-inter-college-with-illegal-weapon-in-meerut

By

Published : Sep 24, 2021, 5:50 PM IST

मेरठ:यहां एक 12वीं का छात्र अपने कॉलेज में देसी तमंचा लेकर पहुंच गया. जैसे ही छात्र ने दूसरे छात्रों को ये तमंचा दिखाया तो बात आग की तरह फैल गयी. बैग से तमंचा मिलने पर छात्र को प्रिंसिपल ने पुलिस को सौंप दिया.

जानकारी देते एसपी सिटी विनीत भटनागर

मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के भूडबराल गांव में स्थित जनता इंटर कॉलेज में शुक्रवार को कक्षा 12 में पढ़ने वाला एक छात्र अपने बैग में तमंचा लेकर स्कूल में पहुंचा था. इसकी जानकारी दूसरे छात्रों को तब हुई, जब छात्र ने तमंचा दिखाकर रौब झाड़ने की कोशिश की. ये बात पूरे कॉलेज में आग की तरह फैल गयी. किसी छात्र ने इसकी जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल को दी.

मेरठ के जनता इंटर कॉलेज पहुंची पुलिस

ये भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, इन 12 बिन्दुओं पर करेगी जांच

बैग की तलाशी करायी गयी तो इस छात्र के बैग से तमंचा बरामद हुआ. प्रिंसिपल गजेंद्र वर्मा ने थाना परतापुर पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिसकर्मी कॉलेज पहुंचे. छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने छात्र से पूछताछ की और साथ स्कूल का सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखी. इस वीडियो में छात्र दूसरे छात्रों को तमंचा दिखाते दिख रहा था.

ये भी पढ़ें- मर्डर मिस्ट्री: तीन बच्चियों के कंकाल मिलने के तीन दिन बाद पेड़ से लटका मिला मां का शव


एएसपी विवेक कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. युवक बालिग है. पूछताछ की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि ये मामला गम्भीर हैं. पुलिस छात्र से ये जानने की कोशिश कर रही है कि उसको ये असलहा कहां से मिला और वो स्कूल इसे कॉलेज में लेकर क्यों गया था.

ये भी पढ़ें- हाथरस गैंगरेप कांडः पुलिस की गाड़ी के आगे लेटी आरोपी की मां, सिर पटक-पटक कर लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details