मेरठ. जिले में मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव रछौती में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बुधवार की सुबह अपनी मां के सामने दसवीं के छात्र ने तमंचे से खुद को गोली मार ली. मां के चिल्लाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लहूलुहान हालत में परिजन छात्र को लेकर अस्पताल पंहुचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मुंडाली थाना प्रभारी सुखपाल ने बताया कि देवा पुत्र आशनानंद कक्षा दस की पढ़ाई कर रहा था. बुधवार को स्कूल से लौटते समय वह बैग में 315 बोर का तमंचा लेकर घर पहुंचा था. बैग में किताबों के साथ तमंचा देखकर उसकी मां ने देवा को डांट दिया.
गुस्से में आकर देवा ने मां के सामने ही कनपटी पर तमंचा रखकर गोली चला दी. खोपड़ी के पार गोली निकलकर दीवार से टकराई. खून से लथपथ देवा जमीन पर गिर पड़ा. सबकुछ इतनी जल्दी हो गया कि मां को कुछ समझ नहीं आया. देवा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.