उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: अज्ञात वाहन से टकराया अनियंत्रित कैंटर, 1 की मौत - uncontrolled canter crashed into unknown vehicle

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक अनियंत्रित कैंटर अज्ञात वाहन से टकरा गया. इस घटना में कैंटर सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सड़क दुर्घटना.

By

Published : Oct 26, 2019, 12:56 PM IST

मथुरा: जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मनमोहन अपने साथी दिनेश के साथ कैंटर में माल भरकर दिल्ली से आगरा की तरफ जा रहा था. कैंटर बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 125 पर पहुंचा, जिसके बाद कैंटर अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन में पीछे से जा घुसा. घटना में मनमोहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी देता मृतक का भाई अजय.
क्या है पूरी घटना
  • 20 वर्षीय मनमोहन और 22 वर्षीय दिनेश मैनपुरी के गांव गुलाबपुरा निवासी हैं.
  • शुक्रवार को दोनों युवक कैंटर में माल भरकर दिल्ली से आगरा की तरफ जा रहे थे.
  • कैंटर यमुना एक्सप्रेस-वे के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 125 पर पहुंचा.
  • मनमोहन ने कैंटर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कैंटर अज्ञात वाहन से जा टकराया .
  • इस घटना में मनमोहन की मौत हो गई, जबकि दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • सूचना मिलते ही बलदेव पुलिस और यमुना एक्सप्रेस-वे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए.
  • आनन-फानन में पुलिस और यमुना एक्सप्रेस-वे कर्मचारियों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.
  • पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

    इसे भी पढ़ें- वाराणसी: सारनाथ में युवक की गोली मारकर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details