मथुरा: उत्तर भारत में लगातार बारिश होने के कारण नदियों का जलस्तर (yamuna river water level rises in mathura) बढ़ गया है. जिसकी वजह से जिले में भी यमुना नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई है. जलस्तर बढ़ने से वृंदावन के केसी घाट की चार सीढ़ियां पानी में डूब चुकी है. निचले स्तर पर रह रहे लोगों में भय का माहौल है.
यमुना नदी उफान पर देखें वीडियो हरियाणा हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ने के कारण यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. जिसके कारण वृंदावन केसी घाट पर आरती स्थल की चार सीढ़ियों तक पानी पहुंच गया है. यहां रोजाना सुबह-शाम सैकड़ों साधु-संत आरती और पूजा अर्चना करते हैं. वहीं, यमुना नदी के किनारे झोपड़ियों में रह रहे लोग दहशत में हैं. लोगों को आशंका है कि उनके घरों में पानी घुस जाएगा.
यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद: घरों में घुसा बाढ़ का पानी, बेघर हुए सैकड़ों लोग
दिल्ली और हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने को लेकर जनपद में जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. बाढ़ नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों द्वारा यमुना नदी में पानी की निगरानी रखी जा रही है. कर्मचारी यमुना नदी के किनारे रह रहे झोपड़ियों में लोगों को सचेत रहने की सलाह दे रहे हैं. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर (yamuna river water level rises in mathura) को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप