मथुरा:शहर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र मनोहरपुरा इलाके में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव किया. इसमें पुलिस की मोटरसाइकिल टूट गई. दरअसल, अपराधी की सूचना पर पुलिस दबिश देने मनोहरपुर इलाके में पहुंची थी, जहां ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 अज्ञात और 25 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं मौके से पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
मथुरा: अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव - मथुरा में पुलिस की टीम पर पथराव
यूपी के मथुरा जिले में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव किया, जिसमें पुलिस की मोटरसाइकिल टूट गई. वहीं घटना की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई. साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
शहर के मनोहरपुरा इलाके में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी जुआ खेल रहा है. इस दौरान पुलिस चोर को पकड़ने मौके पर पहुंची तो पहले से ही घात लगाए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. इसमें पुलिस की मोटरसाइकिल टूट गई. पुलिस पर पथराव की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची.
एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया इलाके में अपराधी होने की सूचना पुलिस को मिली थी, जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम अपराधी की तलाश में जुट गई. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.