उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन, लोगों ने कराई मुफ्त जांच - people were made aware at the health fair

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में पुरुष, महिला और बच्चों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी सम्पूर्ण जानकारी दी गई.

etv bharat
आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन.

By

Published : Feb 3, 2020, 10:13 AM IST

मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. मेले का मकसद गांव देहात और कस्बों तक आम जन के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना रहा. इस दौरान पुरुष और महिलाओं के साथ ही बच्चों की भी मुफ्त में स्वास्थ्य जांच की गई.

जानकारी देते उप जिला चिकित्साधिकारी मनीष पौैरुष.

इस दौरान मेले में विभिन्न प्रकार की जांच कराने के लिए आसपास इलाके के ग्रामीण भारी संख्या में पहुंचे. वहीं मेले में जांच के लिए एक आयुष चिकित्सक और मोबाइल यूनिट, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, आरबीएसके की टीमें मौजूद रही.

उपजिला चिकित्साधिकारी ने दी जानकारी
उप जिला चिकित्साधिकारी मनीष पौरुष ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में हमारी पूरी टीम लगी हुई है, जिसमें आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता भी हैं. इसमें हमारी प्राथमिकता ब्लड ग्रुप को दी गई है. मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में सैकड़ों मरीजों की सभी तरह की खून, बलगम, आंखों टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया जैसी बीमारियों की भी जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ओवैसी ने दिए 'जेल भरो' अभियान के संकेत, कहा- जेल में रखिए या गोली मार दीजिए

आयोजित मेले में गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं और संस्थागत प्रसव के बारे में भी बताया गया. इसके अलावा पूर्ण टीकाकरण की जानकारी, तंबाकू निषेध का जागरूकता अभियान भी चलाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को विभिन्न माध्यमों से स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया गया और उन्हें उपचार के बारे में पूर्ण जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details