मथुरा: गोरखपुर मठ में पिछले दिनों सुरक्षाकर्मियों पर हमले को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सोमवार को मथुरा पहुंचे थे. सोमवार को उन्होंने प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था. उन्होंने मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की.
इस बैठक में श्रीकृष्ण जन्मस्थान और बांके बिहारी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.
एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार (Vinod Kumar) ने मंगलवार को मथुरा पुलिस लाइन (Mathura Police Line) सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की. ये बैठक करीब 2 घंटे तक चली. बैठक में श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा में खामियों को दूर करने और सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए.