मथुरा: जिले की छाता तहसील के गांव अकबरपुर में मंगलवार को भाजपा सरकार के सेवा सुशासन, गरीब कल्याण के 8 वर्ष पूर्ण होने पर श्री गोपाल जी अनाथ गोशाला पर गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस दौरान संजीव बालियान ने जनसभा को संबोधन देते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 8 वर्ष सेवा सुशासन के साथ बिताए हैं. पिछली सरकारों में गुंडे थाने चलाते थे, निर्दोष जेल जाते थे. आज भाजपा सुशासन में सभी गुंडे जेल में बन्द हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या काशी में काम हो चुका है अब मथुरा की बारी है.
2024 के बाद सभी अधूरे पड़े कार्य हो जाएंगे पूरे
केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान (Union Minister of State Sanjeev Balyan) मथुरा के छाता क्षेत्र में एक कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए पहुंचे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें आज तक कोई वैक्सीन नहीं बना पाई. पीएम मोदी के नेत्रत्व में देश आज उस स्थित पर है कि हमने खुद वैक्सीन बनाने के साथ कोरोना काल में विदेशों के लिए भी दवाएं भेजी हैं.
इसे भी पढ़ेंःसहकारिता में टूटा यादव परिवार का 30 साल पुराना तिलिस्म, भाजपा ने किया सपा का सफाया
भाजपा ने 2 करोड़ 40 लाख आवासीय योजना में गरीबों को मकान मुहैया कराए हैं. पिछली सरकारों में बेहतर सड़क, बिजली, पानी के लिए लोग मोहताज थे. उन्होंने कहा कि आज जगह-जगह पानी, बेहतर बिजली और सड़क की व्यवस्थाएं की गई हैं. भाजपा सरकार में 2025 तक हर घर मीठा पानी होगा. मोदी के नेत्रत्व में 2024 के बाद सभी अधूरे कार्य पूर्ण किए जाएंगे.