मथुरा: वृंदावन का रहने वाले गुरु उपाध्याय की उम्र महज 2 साल 10 महीने है. लेकिन काबिलियत इतनी कि हर कोई हैरान है. हाल ही में गुरु ने एशिया बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. इस बच्चे को इंडिया बुक रिकॉर्ड, एशिया स्वर श्रेष्ठ बालक की उपाधि भी मिली है. वृंदावन में गूगल गुरु के नाम से चर्चित यह बच्चा दुनिया के सभी देशों की राजधानियों के नाम बता सकता है. इसके साथ ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट फिजिक्स, केमिस्ट्री के फार्मूले पूरी तरह से याद हैं.
- गुरु उपाध्याय के पिता अरविंद उपाध्याय और मां प्रिया सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं.
- गुरु अपने माता-पिता की पढ़ाई को गौर से देखते हैं.
- माता-पिता की पढ़ाई को देखकर गुरु उपाध्याय प्रश्नों के उत्तर को याद कर लेते हैं.
- गुरु ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.
- गुरु उपाध्याय ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया.
- गुरु को एशिया सर्वश्रेष्ठ बालक की उपाधि से नवाजा गया.
- गुरु उपाध्याय वृंदावन में गूगल गुरु के नाम से चर्चित है.