मथुरा:वृंदावन में शनिवार को यमुना स्नान को गईं दो बालिकाएं नहाने के दौरान नदी में डूब गईं .जिसमें से एक को गोताखोरों ने बचा लिया. वहीं दूसरी किशोरी का शव रविवार को यमुना में तैरता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
यमुना स्नान को गई दो बालिकाएं डूबी