मथुरा:वृंदावन में शनिवार को यमुना स्नान को गईं दो बालिकाएं नहाने के दौरान नदी में डूब गईं .जिसमें से एक को गोताखोरों ने बचा लिया. वहीं दूसरी किशोरी का शव रविवार को यमुना में तैरता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
मथुरा: यमुना में नहाने उतरी दो किशोरियां डूबीं, एक की मौत - river yamuna in mathura
उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना नदी में नहाने उतरी दो किशोरियां नदी की तेज धारा की चपेट में आ गईं. चीखपुकार सुनकर गोताखोरों ने नदी में झलांग लगा दी. गोताखोरों ने एक को तो बचा लिया, लेकिन दूसरी का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
मौके पर पहुंचे परिजन
यमुना में डूबी बच्चियां
- शनिवार की देर शाम भूपेंद्र की 11 वर्षीय पुत्री अपनी सहेली के साथ यमुना स्नान को गई थी.
- यमुना स्नान के दौरान दोनों किशोरियां नदी की तेज धारा की चपेट में आ गईं.
- चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने एक किशोरी को बचा लिया.
- वहीं दूसरी किशोरी का कोई पता नहीं लग सका.
- पुलिस ने शनिवार देर शाम तक करीब 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक लापता बच्ची को खोजने का प्रयास किया.
- वहीं रविवार को यमुना के चीर घाट पर एक शव पानी में तैरता देख लोगों में हड़कंप मच गया.
- स्थानीय लोगों ने पुलिस को यमुना में शव मिलने की सूचना दे दी.
- पुलिस ने शव नदी से निकाल कर परिजनों को सौंप दिया.