लखनऊ : हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (comedian Raju Srivastava) की याद में लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया ऑडिटोरियम हॉल में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में राजू श्रीवास्तव की पत्नी, बेटा व बेटी भी मौजूद रहे. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अपर मुख्य सचिव खेल व युवा कल्याण नवनीत सहगल ने श्रद्धांजलि दी. इस शोक सभा में राजू श्रीवास्तव के बहुत सारे फैंस समेत तमाम दोस्त और परिवार के लोग मौजूद रहे.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और 25 करोड़ आबादी की तरफ से मैं राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव से हमारा बहुत पुराना पारिवारिक संबंध है. उन्होंने बताया कि 1986-87 की बात है, उस समय में लखनऊ विश्वविद्यालय का अध्यक्ष नहीं था. उस समय उनकी पहली सीरीज गजोधर भईया टी सीरीज पर आई. वह हमारे पास कैसेट लेकर आए और उन्होंने कहा अब हम पुराने राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. अब हमारा कैसेट आ गया. हम लोग कैसेट को जब भी फ्री होते थे तो सुनते थे. धीरे-धीरे राजू गजोधर नाम से ही पहचाने जाने लगे. सभी लोग उन्हें गजोधर भैया बोलने लगे. विपरीत परिस्थितियों में भी राजू हमेशा दूसरों को हंसते हुए देखना पसंद करते थे और भले ही उनके दिल में कितने ही दर्द क्यों न हों, लेकिन वह हमेशा लोगों को हंसाते रहते थे.
उन्होंने कहा कि एक बार की घटना है कि जब राजू श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ मुंबई में रहा करते थे. उस समय राजू के घर में एक चोर घुस आया. उस समय भाभी और बिटिया घर पर थीं. भाभी ने चोर को किसी तरह से भगाया. इस बात की सूचना राजू ने हम सभी से शेयर की वह भी अपने चुटकुले वाले अंदाज में. इस घटना का उन्होंने अपने तरीके से वर्णन किया कि ऐसा लग रहा था जैसे मां दुर्गा किसी राक्षस के पीछे तलवार लेकर भागी हों, ऐसे भाभी ने घर से चोर को भगाया. हालांकि इस बात को कभी उन्होंने मंच से नहीं साझा किया. जब वह किसी बात का वर्णन करते थे तो ऐसा लगता था जैसे वह घटना हूबहू हमारी आंखों के सामने हो रही हो. जब एक वक्त आया उन्हें उत्तर प्रदेश में काम करने का अवसर मिला. यूपी की कला को किस तरह से एक बेहतर मंच मिल सके इसके लिए फिल्म सिटी का अध्यक्ष उन्हें बनाया गया. इसके बाद वह हमारे पास आए और उनसे घंटों बातें हुईं कि किस तरह से यूपी के कलाकारों को एक बेहतर मंच दिया जाए. आज वर्तमान में प्रदेश के अन्य जिलों से कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. इन सबका श्रेय राजू श्रीवास्तव को जाता है.