मथुरा: जिले के थाना गोवर्धन में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सीओ वरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंथन किया गया. इस दौरान सीओ ने क्षेत्र के सभी व्यापारियों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए सभी व्यापारियों से सुझाव मांगे. सीओ ने गोवर्धन के प्रमुख मार्गों पर व्यापार मंडल के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही.
बढ़ रही चोरी की घटनाएं
- गोवर्धन थाना परिसर में राधाकुंड, जतीपुरा और आसपास के सभी क्षेत्रों के व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई.
- इस बैठक में व्यापारियों की समस्याओं और उनकी सुरक्षा को लेकर सुझाव लिए गए.
- विगत कुछ दिनों में कस्बा गोवर्धन में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं.
- चोरी की घटनाएं बढ़ने से व्यापारी वर्ग में पुलिस की लापरवाही के प्रति खासा रोष देखा जा रहा था.
- पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ाने, जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि संबंधी व्यवस्थाएं करने की बात कही.
- व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया.
- पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को शीघ्र ही उनकी सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.