उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: सीओ की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक, व्यापारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा - traders revealed their problems in the meeting

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सीओ वरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई. सीओ ने व्यापारियों को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया.

सीओ की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक.

By

Published : Nov 24, 2019, 1:48 PM IST

मथुरा: जिले के थाना गोवर्धन में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सीओ वरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंथन किया गया. इस दौरान सीओ ने क्षेत्र के सभी व्यापारियों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए सभी व्यापारियों से सुझाव मांगे. सीओ ने गोवर्धन के प्रमुख मार्गों पर व्यापार मंडल के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही.

जानकारी देते सीओ वरुण कुमार सिंह.

बढ़ रही चोरी की घटनाएं

  • गोवर्धन थाना परिसर में राधाकुंड, जतीपुरा और आसपास के सभी क्षेत्रों के व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई.
  • इस बैठक में व्यापारियों की समस्याओं और उनकी सुरक्षा को लेकर सुझाव लिए गए.
  • विगत कुछ दिनों में कस्बा गोवर्धन में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं.
  • चोरी की घटनाएं बढ़ने से व्यापारी वर्ग में पुलिस की लापरवाही के प्रति खासा रोष देखा जा रहा था.
  • पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ाने, जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि संबंधी व्यवस्थाएं करने की बात कही.
  • व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया.
  • पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को शीघ्र ही उनकी सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

इसे भी पढे़ं- अलीगढ़: ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में घुसे चोर, जांच में जुटी पुलिस

गोवर्धन कस्बे में मौसम के बदलने के साथ ही चोरी की घटनाओं में इजाफा हो गया है. चोरी की घटनाओं के मद्देनजर एक बैठक का आयोजन किया गया. घटनाओं की रोकथाम के लिए रात्रि में पुलिस गश्त और सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे.
-वरुण कुमार सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details