मथुरा में कोरोना के तीन नए मामले आए सामने - मथुरा कोरोना वायरस ताजा मामला
मथुरा जिले में कोरोना से संक्रमित तीन नए केस सामने आए हैं. बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है. वहीं जिले में मरीजों की संख्या 74 पहुंच चुकी है. चार मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है.
मथुरा:जनपद में बुधवार की देर रात कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. देर रात कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 74 पहुंच चुकी है. मुंबई से आए प्रवासी मजदूर के संपर्क में आए तीन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, मरीजों को उपचार के लिए छाता क्षेत्र के डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा होता नजर आ रहा है. जनपद में स्वास्थ विभाग की ओर से अब तक 28सौ लोगों का सैंपल टेस्ट हो चुका है. जिसमें 74 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. साथ ही 44 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं चार मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. जिले में 128 मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
वृंदावन एलवन अस्पताल के डॉक्टर भूदेव ने बताया कि बुधवार की देर रात अलीगढ़ लैब से तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. मरीजों का इलाज छाता केडी मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है. यह मरीज मुंबई से आए प्रवासी मजदूर के संपर्क में आए थे. 128 मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.