उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में गर्मी का असर - temperature in mathura

अप्रैल माह के अंतिम दिनों में तापमान अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. वहीं गर्मी के चलते कान्हा की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को नहीं मिल रही है. दोपहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच रहा है.

गर्मी के चलते मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की कमी

By

Published : Apr 25, 2019, 10:53 PM IST

मथुरा: अप्रैल माह के अंतिम दिनों में तापमान में बढोत्तरी देखने को मिल रही है. भगवान श्री कृष्ण के जन्मभूमि पर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ का इसमें खासा असर देखने को मिला है. सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लगने वाली श्रद्धालुओं की लंबी कतारें गायब सी हो गई हैं. गर्मी की तपन के चलते श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन करने के लिए देर शाम को घरों से निकलते हैं. गर्मी के चलते दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है.

गर्मी के चलते मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की कमी

अप्रैल माह का महीना खत्म होते-होते जनपद में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. 40 डिग्री सेल्सियस पर श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में सन्नाटा पसर हुआ है. वहीं दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी इस गर्मी में कमी देखने को मिल रही है. शाम 6 बजे के बाद ही श्रद्धालु मंदिर में श्री कृष्ण के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details