मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रदोई गांव में ट्यूशन फीस समय पर न देने के कारण एक छात्र की उसके ट्यूशन टीचर ने जमकर पिटाई कर दी. उपचार के दौरान इस छात्र की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी.
ट्यूशन फीस न देने पर टीचर ने बुरी तरह पीटा, छात्र की मौत के बाद मुकदमा दर्ज - मथुरा समाचार
मथुरा में ट्यूशन फीस समय पर न देने के कराण एक छात्र की उसके ट्यूशन टीचर ने जमकर पिटाई कर दी. इससे छात्र की मौत हो गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मथुरा एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि संजय पुत्र रामदयाल निवासी गांव रदोई थाना बलदेव ने थाने पर आकर सूचना दी थी कि ट्यूशन शिक्षक ने उनके पुत्र के साथ ट्यूशन की फीस समय पर न देने के कारण मारपीट की. उनके बच्चे को काफी गंभीर चोटें आई थीं .परिजनों ने बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई. तत्काल ही अभियोग पंजीकृत कर लिया गया. प्रकरण में साक्ष्य संकलन करते हुए साक्ष्य के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.