उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: गुड फ्राइडे पर हुआ विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन - मथुरा

गुड फ्राइडे के अवसर पर शुक्रवार को जगह-जगह चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसमें मथुरा के सभी ईसाई धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ईसाई समाज के अनुयायियों ने प्रार्थना सभा में शामिल होकर प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को सभी को याद किया.

गुड फ्राइडे के अवसर पर चर्च में हुआ विशेष प्रार्थना आयोजन

By

Published : Apr 20, 2019, 12:20 AM IST

मथुरा:वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में स्थित सीएससी चौराहा के समीप सीएफसी मिशन स्थित चर्च में गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. वृंदावन के एकमात्र चर्च में हुई विशेष प्रार्थना सभा में करीब दो हजार साल पूर्व मानव जाति के कल्याण के लिए प्रभु यीशु मसीह के सलीब पर लटका कर दिए बलिदान को याद किया गया.

यीशु मसीह की 7 बातों को किया गया याद

⦁ यीशु मसीह को सलीब पर लटका कर दी गई यातनाओं को अनुयायियों ने याद किया और प्रभु यीशु मसीह द्वारा कही गई उन सात बातों को याद किया, जो यीशु मसीह ने सलीब पर लटकते वक्त कही थी.

गुड फ्राइडे के अवसर पर चर्च में हुआ विशेष प्रार्थना आयोजन

यीशु मसीह द्वारा दिए उन सात वचनों पर पादरी जेपी ग्रीन के द्वारा हम सब ने अन्य वक्ताओं के साथ प्रकाश डाला.


- राबिन जेकबराम सदस्य चर्च सीएफसी मिशन वृंदावन

ABOUT THE AUTHOR

...view details