मथुरा: जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परखम गूजर गांव में 2 जुलाई की रात में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में 75 वर्षीय महिला की हत्या और चोरी का पुलिस ने खुलासा किया. घटना का खुलासा करते हुए मृतक महिला के बेटे को ही हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार जिस समय आरोपी बेटा घर में चोरी कर रहा था. अचानक से उसकी मां ने उसे देख लिया, बदनामी के डर से उसने अपनी मां का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी. काफी समय से आरोपी बेटे का अपने माता-पिता से संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते बेटे ने यह कदम उठाया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परखम गूजर गांव की रहने वाली 75 वर्षीय गंगो देवी की 2 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हो गई थी. घर से नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात की भी चोरी हुई थी. पुलिस ने मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने जांच में पाया कि जिस बेटे गोपीचंद ने हत्या की शिकायत की थी. उसी ने अपनी मां गंगो देवी की हत्या की है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि वह सगे तीन भाई हैं. आरोपी के दोनों भाई दिल्ली में रहते हैं और फसल के समय पर गांव आते जाते रहते हैं. पिता करीब 20 वर्षों से आरोपी को खेती-बाड़ी में होने वाली फसल व रुपये नहीं देते हैं. खेतीवाड़ी से जो रुपये मिलते हैं वह दोनों भाइयों को दे देते हैं. 20 वर्षों से आरोपी को कोई हिस्सा नहीं मिल रहा था.
आरोपी ने बताया कि उसको अपने बच्चों के लालन-पालन में परेशानी आ रही थी. जबकि दोनों भाई मजे से अपनी जिंदगी बिता रहे थे. इसी बात को लेकर आरोपी का उसकी मां और पिता से मनमुटाव चल रहा था. कुछ समय पहले आरोपी के पिता ने एक जमीन बेची थी. उस जमीन में से भी आरोपी को कोई हिस्सा नहीं दिया था.