उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

घर में कर रहा था बेटा चोरी, मां ने देख लिया तो गला घोंटकर की हत्या - वृद्धा की हत्या

मथुरा में दो जुलाई को वृद्धा की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ही वृद्धा की हत्या होने की शिकायत पुलिस से की थी.

etv bharat
बेटा निकला मां का हत्यारा

By

Published : Jul 9, 2022, 6:34 PM IST

मथुरा: जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परखम गूजर गांव में 2 जुलाई की रात में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में 75 वर्षीय महिला की हत्या और चोरी का पुलिस ने खुलासा किया. घटना का खुलासा करते हुए मृतक महिला के बेटे को ही हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार जिस समय आरोपी बेटा घर में चोरी कर रहा था. अचानक से उसकी मां ने उसे देख लिया, बदनामी के डर से उसने अपनी मां का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी. काफी समय से आरोपी बेटे का अपने माता-पिता से संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते बेटे ने यह कदम उठाया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परखम गूजर गांव की रहने वाली 75 वर्षीय गंगो देवी की 2 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हो गई थी. घर से नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात की भी चोरी हुई थी. पुलिस ने मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने जांच में पाया कि जिस बेटे गोपीचंद ने हत्या की शिकायत की थी. उसी ने अपनी मां गंगो देवी की हत्या की है.

बेटा निकला मां का हत्यारा

पुलिस पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि वह सगे तीन भाई हैं. आरोपी के दोनों भाई दिल्ली में रहते हैं और फसल के समय पर गांव आते जाते रहते हैं. पिता करीब 20 वर्षों से आरोपी को खेती-बाड़ी में होने वाली फसल व रुपये नहीं देते हैं. खेतीवाड़ी से जो रुपये मिलते हैं वह दोनों भाइयों को दे देते हैं. 20 वर्षों से आरोपी को कोई हिस्सा नहीं मिल रहा था.

आरोपी ने बताया कि उसको अपने बच्चों के लालन-पालन में परेशानी आ रही थी. जबकि दोनों भाई मजे से अपनी जिंदगी बिता रहे थे. इसी बात को लेकर आरोपी का उसकी मां और पिता से मनमुटाव चल रहा था. कुछ समय पहले आरोपी के पिता ने एक जमीन बेची थी. उस जमीन में से भी आरोपी को कोई हिस्सा नहीं दिया था.

जमीन बेचने के बाद जो पैसा मिला वो माता-पिता ने कुछ पैसा अपने दोनों बेटों में बांट दिया और कुछ पैसा मां के पास ही रखा था. आरोपी की मां सबसे छोटे भाई घनश्याम के घर में रहती थी और वहीं, जमा पूंजी रखती थी. जैसे ही आरोपी को जानकारी हुई कि उसके पिता बाहर गए हुए हैं. उसने मौका पाकर मां के कमरे से चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन अचानक से आरोपी की मां जाग गई.

मां को जागा हुआ देखकर बदनामी के डर से आरोपी ने गला घोट कर अपनी मां की हत्या कर दी और मौके से भाग कर अपने घर पहुंच गया. उसने यह दिखाने का प्रयास किया कि किसी अज्ञात बदमाश द्वारा मां की हत्या कर दी गई है. पुलिस को आरोपी ने ही सूचना देकर शिकायत भी की थी.

जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना जैंत के परखम गूजर गांव में 2 जुलाई को एक घर में एक वृद्धा जिसकी उम्र लगभग 75 वर्ष उसका शव मिला था. उसके कमरे से कुछ सामान चोरी हुआ था. इस संबंध में थाना जैंत पर अभियोग पंजीकृत किया गया था. उसके लिए थाना जैंत की टीम घटना के आवरण के लिए लगाई गई थी.

यह भी पढ़ें:अयोध्याः पुरानी रंजिश में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

आज उस मामले में थाना जैंत पुलिस को सफलता मिली है और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मृतक महिला का बड़ा लड़का है और वही मुकदमे का वादी है. घटना के विवरण में प्रकाश में आया कि 20 से 22 साल से आरोपी को उसके माता-पिता कुछ देते नहीं थे. इसीलिए वह चोरी कर रहा था. मां ने देख लिया और तो उसने मां की हत्या कर दी.आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details