मथुरा.जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरहौली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 27 वर्षीय युवक ने नशे के लिए रुपये न देने के चलते अपने पिता को जिंदा जलाकर उनकी हत्या कर दी. आनन-फानन स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, जनपद मथुरा के जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरहौली गांव का रहने वाला बिन्नी नशे का आदी है. नशे की आदत को पूरा करने के लिए बिन्नी अपने पिता अमृत लाल से आए दिन पैसे की मांग करता था. पैसे न देने पर वह अपने पिता के साथ जमकर मारपीट भी करता था. शुक्रवार देर शाम एक बार फिर से बिन्नी ने अपने पिता अमृतलाल से नशे के लिए पैसे मांगे.
इसे भी पढ़ेंःबेटे ने लोहे की रॉड से पीटकर की बुजुर्ग पिता की हत्या, जानें फिर क्या हुआ आगे..
पिता ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हुई. कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया जिसके बाद बिन्नी ने अपने पिता को आग के हवाले कर जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
परिजनों ने जानकारी दी
तुलसीदास ने बताया कि जिनकी मौत हुई, वह उनके बहनोई हैं. जिस समय घटना हुई, उस समय केवल पिता और पुत्र घर पर थे. बिन्नी अपने पिता से नशे के लिए पैसे मांग रहा था. पैसे न देने पर बिन्नी ने अपने पिता को आग लगाकर उनकी हत्या कर दी. वह काफी समय से अपने पिता के साथ मारपीट कर रहा था.
वह अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए पिता से जबरन पैसा मांगता था. नशे की लत को पूरा करने के चलते बिन्नी ने अपना आधा मकान भी बिकवा दिया था और जो आधा बचा हुआ मकान है. बिन्नी उसको भी जबरन अपने पिता से बेचने के लिए कह रहा था. इसी बात को लेकर दोनों पिता-पुत्र में विवाद हो रहा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप