मथुरा:जनपद के राजीव भवन में स्थित समाज कल्याण विभाग इन दिनों मयखाना बना हुआ है. यहां छुट्टी के दिन अधिकारियों की गैरमौजूदगी में कर्मचारी पहुंचते हैं और जमकर जाम टकराते हैं. ऐसा ही मामला सोमवार को देखने को मिला. समाज कल्याण विभाग के कार्यालय पर शराब की बोतलें, उनके ढक्कन और नमकीन पढ़े हुए मिले. जब इस संबंध में कार्यालय पर मौजूद कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने जवाब में कहा कि किसी अन्य के द्वारा यहां यह सब फेंक दिया गया है.
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि छुट्टी होने के बावजूद भी आप कार्यालय पर मौजूद हैं इसकी वजह क्या है? इस सवाल पर वे टालमटोल करते हुए नजर आए. इस मामले में जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो अधिकारियों ने जवाब देने से इंकार कर दिया.
क्या है पूरा मामला दरअसल जनपद मथुरा में स्थित राजीव भवन आए दिन चर्चाओं में बना रहता है, फिर चाहे मामला भ्रष्टाचार को लेकर हो या फिर यहां के कर्मचारियों की करतूतों का. ऐसा ही एक वाकया सोमवार को देखने को मिला जहां बुद्ध पूर्णिमा होने के चलते अवकाश होने के बावजूद भी कुछ कर्मचारी समाज कल्याण विभाग कार्यालय पर पहुंचे और शराब का सेवन करने लगे.
इसे भी पढ़े-शादी समारोह से गहने चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
जैसे ही कर्मचारियों को मीडिया कर्मियों के कार्यालय पर पहुंचने की जानकारी हुई तो कर्मचारी शराब की बोतलें और अन्य चीजें फेंखकर रफूचक्कर हो गए. वही कार्यालय पर मौजूद क्लर्क संजय सिंह से पूछा गया कि आपका आज अवकाश होने के बाद भी आप कार्यालय पर मौजूद हैं इसकी वजह क्या है, तो उन्होंने बताया कि कुछ पेंडिंग काम पड़े रहते हैं जिन को पूरा करने के लिए हम लोग कार्यालय पहुंचते हैं. जब उनसे पूछा गया कि कार्यालय पर शराब की बोतलें नमकीन इत्यादि चीजों के पड़े होने का क्या कारण है? तो उन्होंने कहा कि यह चीजें किसी अन्य के द्वारा यहां पर फेंक दी गई हैं. कई दिनों की छुट्टी के चलते विभाग में साफ सफाई नहीं हो पाई है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत