उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति के दौरे से पहले आश्रय सदन में छह महिलाएं कोरोना संक्रमित - President visit in Mathura

मथुरा में राष्ट्रपति के दौरे से पहले वृंदावन स्थित कृष्णा कुटीर की छह महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली हैं. 27 जून को यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा है. मथुरा में इस समय 40 एक्टिव कोरोना के केस हैं.

etv bharat
आश्रय सदन में छह महिलाएं निकली संक्रमित

By

Published : Jun 19, 2022, 7:30 PM IST

मथुरा:जनपदमें एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण का असर देखने को मिल रहा है. जनपद में रविवार को 11 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 6 महिलाएं वृंदावन स्थित कृष्णा कुटीर की हैं. जहां 27 जून को महामहिम राष्ट्रपति का संभावित दौरा है. वहीं, जनपद मथुरा में वर्तमान में 40 एक्टिव केस हैं. महामहिम राष्ट्रपति के संभावित दौरे से पहले कृष्णा कुटीर में रह रही विधवा माताओं के संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार आश्रय सदन में रह रही महिलाओं की सैंपलिंग कराई जा रही है और पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है.

जानकारी देते हुए कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि जहां महामहिम राष्ट्रपति जी का कार्यक्रम प्रस्तावित है, अभी हमें कार्यक्रम नहीं मिला है. लेकिन, जहां कार्यक्रम प्रस्तावित है, वहां जो आश्रम में महिलाएं ले रही हैं. उन सभी महिलाओं की सैंपलिंग की जा रही है. सभी का टेस्ट कराया जा रहा है. उसी क्रम में आज 6 महिलाएं पॉजिटिव निकली थी. इसके अतिरिक्त लगभग 135 से 140 के बीच जो महिलाएं हैं, उन सभी का कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है. जो पॉजिटिव हैं उनको आइसोलेट किया जा रहा है. उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी और जगह को सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा.

आश्रय सदन में छह महिलाएं निकली संक्रमित
यह भी पढ़ें-ब्राजील के राष्ट्रपति ने बेटियों संग ताजमहल का किया दीदार..... देखें तस्वीरेंमहामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 27 जून को धर्म नगरी वृंदावन में संभावित दौरा बताया जा रहा है. लेकिन, जहां महामहिम राष्ट्रपति वृंदावन में कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन में दौरा करने वाले हैं. वहां 6 महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित महिलाओं को आइसोलेट किया गया है और आश्रय सदन में रह रही अन्य महिलाओं की लगातार सैंपलिंग की जा रही है. पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जा रही है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग मथुरा द्वारा आश्रय सदन का लगातार सैनिटाइजेशन हो रहा है. साफ सफाई की व्यवस्था का भी ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details