मथुरा: देशभर में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिनकी रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घर में रहने की अपील की है. साथ ही जमातियों को लेकर उन्होंने कहा कि जो जमाती जहां भी छुपे हुए हैं, वे सब निकलकर सामने आएं और कोरोना वायरस की रोकथाम करने में हमारी मदद करें.
जानकारी देते ऊर्जा मंत्री. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि संकटकाल चल रहा है. हम भारतवासी इकट्ठे होकर यह कोरोना रूपी जहर को फैलने से रोक रहे हैं और हमारे प्रधानमंत्री जी का हम सब अभिनंदन करते हैं कि समय रहते उन्होंने लॉकडाउन का फैसला ले लिया. लॉकडाउन फर्स्ट में आप सभी ने पूरी शिद्दत से अनुशासन में रहकर उस लॉकडाउन का पूरा अनुपालन किया है. लॉकडाउन 2 को हम सब मिलकर उसी शिद्दत से इसका भी अनुपालन करें.
सोशल डिस्टेंसिग का करें पालन
श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि लोग घरों में रहें सुरक्षित रहें, किसी वजह से अगर बाहर निकला पड़े तो मास्क जरूर पहनकर निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. किसान भाई भी खेत पर काम करते समय या मंडी पर जाते समय इसका ध्यान रखें और मास्क जरूर पहनें. जिस प्रकार सभी देशवासियों ने लॉकडाउन फस्ट में सहयोग दिया था उसी तरह लॉगडाउन 2 में भी सहयोग करें.
इसे भी पढ़ें-पालघर मॉब लिंचिंग: भदोही के निवासी थे संत कल्पवृक्ष गिरी, 10 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर
उन्होंने कहा है कि जमाती मौत न बाटें, बाहर निकले और जिंदगी देने का काम करें. छुपे हुए जमाती बाहर निकले और पुलिस को सूचना दें, ताकि उनका पूरा इलाज हो सके. कोरोना एक बीमारी जाति या धर्म के हिसाब से अटैक नहीं करती है. अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए जमाती सामने आएं. लॉकडाउन 2 में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क सबसे बड़ा हथियार है. 24 घंटे अपनी जान हथेली पर लेकर देश की सेवा कर रहे कोरोना वॉरियर्स को मैं सैल्यूट करता हूं. घर पर रहें सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें, क्योंकि आप अपने परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.