मथुरा:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत हासिल करने के बाद भाजपा के विजयी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. यहां श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मेरी जीत का श्रेय जनता को जाता है. यहां उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि जनता का पेट केवल बातों से नहीं भरता, उसके लिए काम करना पड़ता है.
सपा पर श्रीकांत शर्मा ने साधा निशाना, कहा- बातों से नहीं भरता जनता का पेट - मथुरा में श्रीकांत शर्मा
मथुरा में भाजपा के विजयी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा शुक्रवार को बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि जनता का पेट केवल बातों से नहीं भरता, उसके लिए काम करना पड़ता है.
मथुरा में श्रीकांत शर्मा
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: योगी कैबिनेट के सारे मंत्री लखनऊ बुलाए गए, आखिरी मीटिंग आज होगी...
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं. जनता ने सबको जवाब दिया है. जनता ने मेरे काम को पसंद किया है. जनता का पेट बातों से नहीं भरता. जनता को काम चाहिए और हमने काम किया है. मुझे जनता ने आशीर्वाद दिया है. दूधिया रोशनी में पूरा प्रदेश और ब्रज नहा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप